जामुड़िया थाना अंतर्गत बोरिंगड़ागा मोड़ के निकट चोरों ने एक घर में कोई भी घर का सदस्य ना रहने का फायदा उठाते हुए लूटपाट की और हजारों रुपए का समान तथा नकदी चुराकर ले गए। जानकारी के अनुसार बेंगलुरू से अपने बेटे का इलाज कराकर मंगलवार 3 बजे लौटे परिवार को इसकी जानकारी हुई। सिंह परिवार के सदस्यों की गैर-मौजूदगी का फायदा उठाकर चोरों के एक समूह ने घर का कीमती सामान चुरा लिया। बही जामुड़िया थाना के कुछ दूरी पर ही चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना जामुड़िया थाने के बोरिंगडांगा गांव की है। घटना के संबंध में सरोज कुमार सिंह ने बताया कि वह 30 सितंबर को अपने बेटे के इलाज के लिए बेंगलुरु गए थे. मंगलवार की सुबह घर लौटने पर उसने देखा कि घर के आसपास का सारा सामान बिखरा पड़ा है. घर में उसकी किराना की दुकान है, उस दुकान का सामान बिखरा पड़ा है। वहीं, घर के अंदर दो अलमारी और एक बक्सा टूटा हुआ था , उसने दावा किया कि उस अलमारी और बक्सा मशमें नकदी थी,उन्होंने कहा कि उसके पास लगभग 80 से 90 हजार रुपए थे। इसे चोरों के एक समूह ने चुरा लिया था। वहीं चोरों ने उसकी मां के रखे चांदी के कई पुराने सिक्के भी चुरा लिए। दुकान के कैश बॉक्स से पैसे भी चोरी किए गएहैं। उस गृहस्वामी के परिवार का दावा है कि उसके बेटे की बीमारी के कारण पहले ही काफी पैसा खर्च हो चुका है। उसके बाद घर का सारा सामान चोरी हो जाने से वे बेबस हो गए। चोरी की इस घटना की सूचना जब जामुड़िया थाना की पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. थाना के पास हुई चोरी से क्षेत्र के लोग सहम गए। परिवार के सदस्यों ने अनुरोध किया कि पुलिस उनके चोरी के सामान को पुलिस को वापस करने की पहल करे।
Posted inLatest News