आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दो चरणों में हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा प्रथम चरण में 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक एवं दूसरा चरण 1 नवंबर से 14 नवंबर तक शिविर का आयोजन होगा। इस बात की जानकारी देते हुए हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि आम जनों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके तहत राशन कार्ड के साथ आधार जोड़ना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, नया हरा राशन कार्ड निबंधन एवं वितरण, राशन कार्ड में लाभुकों का नाम जोड़ना हटाना, धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन, विकलांगता, जन्म, मृत्यु, जाति, आय, आवास प्रमाण पत्रों का निर्गत करना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन समेत कई अन्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को इस शिविर के माध्यम से दिया जाएगा साथ ही इनसे संबंधित समस्याओं का निष्पादन भी ऑन सपोर्ट करने का प्रयास किया जाएगा।
Posted inJharkhand