बस्ती नगर पालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारीयो द्वारा वेतन न मिलने के विरोध में विकास भवन में श्रमिक यूनियन के बैनर तले उत्तम आयुक्त से जिला अधिकारी द्वारा वेतन भुगतान कराए जाने के संबंध में ज्ञापन देकर मांग किया गया और समस्या का निदान कराने के लिए डीएलसी के नेतृत्व में त्रिपक्षीय वार्ता भी कराई जाए… आपको बता दें कि संविदा कर्मियों का वेतन काफी दिनों से बकाया चल रहा है… वहीं राकेश गुप्ता ने कहा की पूरा स्टेटमेंट लेकर के विभिन्न विभागों के नगर पालिका के संविदा कर्मचारी हैं जिनका 7 महीनों से वेतन बकाया है और अभी तक नहीं दिया गया और बिना वेतन के खाली पेट उन से काम लिया जा रहा है… वही हम लोग इस मामले में डीएलसीपी से मिले और डीएलसीपी ने कहा कि हम लोग इस समस्या का समाधान वार्ता करके निकालेंगे, आज वार्ता की दूसरी तारीख थी और सहमति यह बनी की नगरपालिका 2 दिन के भीतर पूरा स्टेटमेंट लेकर ईओ को दें और इसका सारा विवरण डीएलसी के सामने सबमिट कर पेश करें वहीं उसके भुगतान को लेकर हम सड़कों से लेकर कमिश्नर जिला अधिकारी अन्य अधिकारियों के कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे और आमरण अनशन करने के लिए मजबूर होंगे, इस दौरान सीटू, सुनील, कमलेश द्विवेदी, इंद्रावती, बलवंत तिवारी, वरुण कुमार, इंद्रजीत, कमलेश चौधरी, धर्मात्मा ,विजय उपाध्याय, मनोज कुमार, विनोद यादव, फहीम,खदेरू, मोहन, प्रशांत कश्यप, धूरूप, मुरली, मेराज, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।