ग्वालियर जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के दहेली गांव में रहने वाली एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि नीतू गुर्जर को उसके ससुराली दहेज लाने की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे। इसलिए उनकी प्रताड़ना से नीतू की मौत हुई है। जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि नीतू गांव में घर के काम कर रही थी तभी उसे घर के बाहर किसी सांप ने काट लिया। जिससे बेहोशी की हालत में ही उसकी मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि नीतू के शरीर पर सांप के काटने के कोई निशान मौजूद नहीं है। ससुराल वाले अपनी करतूत को छुपाने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं। मायके पक्ष के लोगों ने एसएसपी कार्यालय जाकर इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। एसएसपी अमित सांघी ने बेहट एसडीओपी को नवविवाहिता की मौत के मामले में मंगलवार को ही मायके वालों के बयान दर्ज करने को कहा है ।साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी तत्काल प्रभाव से अस्पताल से लेकर जो भी वैज्ञानिक तथ्य सामने आएं उसके मुताबिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है ।मृतका नीतू गुर्जर के भाई का आरोप है कि 31 मई 2022 को ही उसकी शादी दहेली गांव के ध्रुव सिंह गुर्जर के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही नीतू को ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित कर रहे थे