मननपुर बाजार के दुर्गा मंदिर में लक्ष्मी नारायण पुजा में सोमवार 10 अक्टूबर 2022 की संध्या को होने वाले महाआरती में चानन के गणमान्य लोगो ने शिरकत की। आए हुए गणमान्य में चानन जिला परिषद के प्रतिनिधि मदन मंडल, इटौन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश पासवान, पंचायत समिति बेबी देवी,पंचायत समिति प्रतिनिधि बजरंगी साव का कमिटी के लोगो ने सर्व प्रथम माला पहनाकर स्वागत किया। दुसरी ओर आए लोगो ने दान के रूप में राशि भेट की। चानन मननपुर में ये पहली बार है कि लक्ष्मी नारायण पुजा समिति के लोगो ने गणमान्य को बुलाकर उन्हें सम्मानित करने का काम किया। वही इस महाआरती में चानन थाना के अधिकारियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर यह साबित किया की पुलिस प्रशासन के लोग भी आम जनता का सहयोग कर समाज के साथ चलने के लिए तत्पर होते है ऐसे में समाज को संगठित रूप देने में इनका महत्वपूर्ण भूमिका होती है।आए हुए लोगो ने कहा कि इन युवाओं ने लोगो को सम्मानित कर समाज को नई दिशा दिया है हमलोगो को भी इन युवाओं के हौसले को मजबूत करने और इन्हे आगे बढ़ने में सहयोग देना चाहिए। लोग पहले लक्ष्मी नारायण पुजा को लेकर बाहर दूसरे स्थान पर जाते थे पर यहां पुजा होने से लोगो का दुसरे स्थान पर दर्शन करने के लिए जाना रुक गया है। ऐसे में यहां के लोगो को इन देव और देवियों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और लोग धन धान्य से परिपूर्ण हों रहे है। वही यहां के पुजारी ने भी बताया कि इनकी पुजा होने से इलाके में अमृत की वर्षा होती है इसमें कोई शंका नहीं है। इन यूवाओ ने प्रशासन के सारे जवानों में चौकीदार संग सामान्य ड्यूटी में तैनात जवान को भी सम्मानित कर प्रशासन की नजरो मे भी अपना अहम स्थान बनाया है।