औरंगाबाद__औरंगाबाद के दर्जनों गांव में नही पहुंची है आज भी विकास की किरण

औरंगाबाद। आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद एक ऐसा गांव जहां आज तक पक्की सड़क नहीं बनी।कच्ची एवं ऊबड़ खाबड़ रास्ते पर चलने को ग्रामीण मजबूर हैं। सरकारी अमला प्रदेश और जिले में विकास की गाथा सुनाने से नहीं थक रहें।व ही औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी उमगा पंचायत के अंबावर तरी गांव के ग्रामीण एक अदद इवान अच्छी सड़क को लेकर तरस रहे हैं।ग्रामीण शासन-प्रशासन यथा जन प्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की गुहार लगाते थक चुके हैं। यहां के लोग पक्की सड़कों के अभाव में कीचड़ में चलने को मजबूर हैं जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर है।ऐसे में स्थानीय पंचायत समिति प्रतिनिधि व जाप नेता विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने अपने निजी राशि से कच्ची सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य करवा रहे हैं। हालांकि इस समस्या से केवल ग्रामीणों को ही नहीं बल्कि स्कूली बच्चों को काफ़ी परेशानी उठानी पड़ती हैं। पक्की सड़कों के अभाव में गांव में कोई वाहन नहीं आता है। इससे गांव से दो किलोमीटर दूर रोड तक पैदल आना पड़ता है।पंचायत समिति प्रतिनिधि व जाप नेता विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने कहा कि अंबावर तरी गांव में आजादी के बाद से अब तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया है। ऐसे में ग्रामीणों की समस्या को लेकर हमने अपने निजी राशि से सड़क पर मिट्टी वर्क करवाया। ताकि ग्रामीणों को आने जाने की सुविधा हो। वहीं आगे भी हमारी कोशिश होगी की उक्त पक्की सड़क का भी निर्माण करवाया जाएं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *