
बाघमारा विधानसभा में जमीन खिसकता देख सांसद ढुल्लू व भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो का बोखलाहट शुरू हो गया है आप विडियो में स्पष्ट देख सकते हैं कि सांसद व भाजपा प्रत्याशी अपने उपस्थित में अपने गुर्गों से मांद्र के ग्रामीणों की पिटाई कर रहे हैं। ग्रामीणों का कसूर बस इतना था कि वे लोग दुसरे प्रत्याशी का झंडा अपने गांव में लगा रहे थे।अब जनता इस विडियो को देखकर अंदाजा लाएं की क्या बाघमारा में ऐसे गुंडों को जनप्रतिनिधि बनाना चाहिए या फिर इन गुंडों को वोट के माध्यम जबाब देना चाहिए।जिस प्रकार ग्रामीणों की पिटाई की जा रही है इससे यह प्रतीत हो रहा है कि ढुल्लू शत्रुघ्न बाघमारा में आतंक का साम्राज्य बरकरार रखना चाह रहे हैं।