विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण अंतर्गत 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र के लिए संत कोलंबस कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच सेंटर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने निरीक्षण किया। हजारीबाग जिलांतर्गत 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र के लिए संत कोलंबस कॉलेज से 19 नवंबर को मतदानकर्मी सामग्री के साथ रवाना होंगे। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि डिस्पैच के दिन किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने मतदान कर्मियों के लिए व्यवस्थित और स्पष्ट
साइनेज की व्यवस्था का जायजा लिया। उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर स्थल की सम्पूर्ण साफ़ सफाई, पेयजल हेतु टैंकर,साउंड सिस्टम, झाड़ियों की कटाई आदि को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। तैयारियों की अंतिम व्यवस्थाओं से संतुष्ट होने के लिए सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारीयों को देर रात पुनः निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इस दौरान 24 मांडू के निर्वाची पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह, सामग्री कोषांग के नोडल श्री पंकज तिवारी व अन्य मौजूद थे।