जामुड़िया में सीपीएम की विशाल जुलूस, जनसंपर्क पर दिया जोर |

जामुड़िया में सीपीएम की विशाल जुलूस, जनसंपर्क पर दिया जोर |

सीपीएम जामुड़िया पूर्व एरिया कमिटि के तरफ से नवंबर विद्रोह का पालन करते हुए चकदोला से खास केंदा तक एक विशाल जुलूस निकाली गई।यह जुलूस केंदा मोड़ होते हुए खास केंदा दुर्गा मंदिर के पास जाकर कर समाप्त हुई। इस मौके पर एक पथ सभा का आयोजन किया गया यहां वामपंथी नेता गौरांगो चटर्जी ने कहा कि वामपंथियों द्वारा जब भी कोई रैली सभा का आयोजन किया जाता है वहां पर भीड़ तो काफी इकट्ठा होती है लेकिन जब चुनाव आता है तो वामपंथी के पक्ष में मतदान नहीं होता इसकी वजह यह है कि आज पश्चिम बंगाल के लोगों के दिमाग में वामपंथियों के खिलाफ जहर भर दिया गया है इस जहर को निकालने का काम वामपंथियों को ही करना पड़ेगा और इसका एकमात्र उपाय है

कि वामपंथी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास जाना होगा जनसंपर्क करना होगा उनको समझना होगा कि असल में वामपंथी लोगों के हितों की बात करते हैं निम्न मध्यम वर्गीय मध्यम वर्गीय समाज के लोगों के हितों की बात करते हैं इसके लिए वामपंथियों के दस्तावेजों को पढ़ना होगा उनके रेलिया सभा में शिरकत करनी होगी उन्होंने कहा कि आज वामपंथियों के रेलिया में भीड़ तो होती है लेकिन जब मतदान का समय आता है तब या तो छोटे फूल पर या बड़े फूल पर लोग मतदान करते हैं इससे बचने का एकमात्र उपाय यह है कि वामपंथी लोगों के पास जाए लोगों के साथ खड़े रहे और यह समझाएं कि एकमात्र वामपंथी ही है जो निम्न मध्यम वर्गीय और मध्यम वर्गीय समाज के हित की बात कर सकते हैं। मौके पर पूर्व विधायक जहांआरा खान, मनोज दत्ता, तापस कवि, कलीमुद्दीन अंसारी, हराधन गोप सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *