पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर ‘दिल-लुमिनाटी’ को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं और सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके कॉन्सर्ट देश से लेकर विदेशों तक काफी हिट हो रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने देश के कई शहरों में शो किए हैं और आगे भी उनके कई कॉन्सर्ट होने वाले हैं. इसी बीच हैदराबाद कॉन्सर्ट के दौरान तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस भेजकर उनके कुछ गानों पर बैन लगाते हुए कहा था कि वो इन गानों को नहीं गा सकते.
हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट से कुछ घंटे पहले ही दिलजीत दोसांझ को एक नोटिस मिला था. सरकार ने नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वे अपने शो में शराब, हिंसा और ड्रग्स से जुड़े गाने न गाएं. नोटिस में कहा गया कि चंडीगढ़ के एक शख्स ने शिकायत की थी कि दिलजीत ने नई दिल्ली में अपने कॉन्सर्ट के दौरान शराब और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों गाए थे. खासतौर से ‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पैग’ जैसे गानों का नाम नोटिस में लिया गया है. जिसको लेकर अब दिलजीत ने अपना गुस्सा जाहिर किया.