कैमूर जिले के मोहनियां प्रखंड के डंडवास पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद हेतु सोनू तिवारी ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन में डंडवास पंचायत से सैकड़ों की संख्या मे फोर व्हीलर के साथ हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उनके समर्थकों के द्वारा फूलों की माला से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि डंडवास पंचायत की जनता जो प्यार दुलार पहले से देती आ रही है आगे भी अपना प्यार दुलार बनाए रखें। पैक्स उम्मीदवार सोनू तिवारी ने कहा कि डंडवास पंचायत की जनता बदलाव चाहती है इसलिए जनता की मांग पर पैक्स अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल किया हूं।
जनता का आशीर्वाद मिला तो डंडवास पंचायत में किसानों की फसल की उचित कीमत एवं सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए दिए जा रहे संसाधन मुहैया कराने का काम करूंगा। सोनू तिवारी ने बताया कि किसानों को समय पर न तो खाद मिल पाती है न हीं उनके उपज की उचित कीमत मिल पाती है। जिसकी वजह से लोग खेती किसानी से दूरी बनाते जा रहे हैं और युवा किसानी छोड़कर पलायन कर रहे हैं। यदि किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत मीले एवं समय पर खाद एवं सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा मुहैया कराई जाए तो हमारा देश कृषि प्रधान देश है निश्चय ही युवा किसानी में भी अपना भविष्य संवारने का काम करेंगे और उन्हें रोजगार मिल पाएगा। वही डंडवास पंचायत के लोगों ने कहा की पंचायत की जनता बदलाव चाहती है। किसानों को न तो समय पर खाद मिल पाती है ना ही उनके उपज की उचित कीमत मिलती है जिसे लेकर किसानों में नाराजगी है। वहीं लोगों ने कहा कि सोनू तिवारी एक युवा है और इनसे लोगों को काफी उम्मीद है कि ये पैक्स का चुनाव जीतेंगे तो किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत सरकार द्वारा दी जा रही हर सुविधा समय पर मिलेगी। इसलिए डंडवास पंचायत की जनता इस बार सोनू तिवारी को अपना पैक्स अध्यक्ष बनाने के लिए संकल्प ले चुकी है।