प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप द्वारा 19 नवंबर 2023 से 15 नवंबर 2024 के दौरान की गई प्रशिक्षण गतिविधियों एवं प्रशासनिक उपलब्धियों का विवरण प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय की स्थापना, 18 नवम्बर 1966 को लेफिटनेंट कर्नल आर0 पी मैकिलिफ के प्रभावी नेतृत्व में PTC हजारीबाग की गई, बाद में इसे मेरू में 25 मार्च 1967 मे स्थानांतरित किया गया। टी0सी0एस, मेरू हजारीबाग, सीमा सुरक्षा बल के तीन मुख्य प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है व राष्ट्रीय महत्व का दायित्व प्राप्त सीमा सुरक्षा बल का अग्रणी केन्द्र है। इस संस्थान को वर्ष 2002 में counterinsurgency and commando एवं explosive detection and handling में प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया। ये संस्थान आई0एस0ओ0 9001-2015 प्रमाणित संस्थान भी है जोकि आई0एस0ओ0 9001-2015 के अतंगर्त सभी मापदंडो को पूरा करता है। प्रारंम्भ में यह प्रशिक्षण संस्थान सीमा सुरक्षा बल की उस समय की 25 बटालियनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थापित किया गया था। वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल के विस्तार उपरंात यहाँॅं
पर दो प्रशिक्षण केन्द्र – TC&S (प्रशिक्षण क्रेन्द्र एंवम् विद्यालय) एवं STC (सहायक प्रशिक्षण केन्द्र) स्थापित किये गए हैं और दोनो केन्द्रों की बागडोर महानिरीक्षक द्वारा संभाली जा रही है। दोनो केन्द्रों में सीमा सुरक्षा बल के कार्मिको व नव आरक्षकों के साथ-साथ केन्द्रीय सशस्त्र बलों जैसेः- CRPF, CISF, SSB, ITBP रेलवे सुरक्षा बल, राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों एवं IRB वाहिनी के प्रशिक्षुओं को भी प्रशिक्षित किया जाता है। वर्तमान में बिहार पुलिस के 118, हरियाणा पुलिस के 09 और उत्तर प्रदेश पुलिस के 30 कार्मिक संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त यहाँ मित्र राष्ट्रों नेपाल, बांग्लादेश, भूटान मालदीव और मंगोलिया आदि के प्रशिक्षुओं को भी प्रशिक्षित किया गया हैैै। इस संस्थान में बल के कार्मिकों की पेशेवर गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण दिये जाते है जो कर्तव्य के यथोचित निर्वाहन एवं बल के लक्ष्यों को केंद्रित कर बनाए गए हैैं। प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा बटालियन के इमदादी हथियार व सामरिक विषयों में कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर कोर्स, लड़ाई के दौरान मोर्चाबंदी और बम्ब निरोधीए PT&UAC, Commando course Draughtsman, IRBN, TOT कोर्सेज चलाए जा रहे है।