असम के मुख्यमंत्री हिमांता विश्वसरमा ने धनबाद की चुनावी सभा में कहा-“झारखंड में NDA की सरकार बनने पर महिलाओं ,युवाओं और झारखंड की अस्मिता की रक्षा की जिम्मेवारी बीजेपी”लेगी जिस प्रकार से सिलाई मशीन वाले डुप्लीकेट नेता है उसी प्रकार उन्की सिलाई मशीन भी डुप्लीकेट है ।आपलोग सम्भलकर रहेगे और ऐसा लोगो से अपने आस-पास को भी बचाना है। उक्त बाते बीजेपी के झारखंड सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हिमांता विश्वसरमा ने कतरास नदी किनारे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा। किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के लिए वोट मांगा। अपने संबोधन में उन्होंने रोजी-रोटी, माटी और बेटी की रक्षा के लिए मतदाताओं को वोट देने का आह्वान किया है । उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और इरफान अंसारी आपके समस्या को नहीं सुलझा सकता है। क्योंकि समस्या इन्हीं लोगों ने पैदा किया है। वहीं हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ गरजते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कई सवाल उठाएं..झारखंड में घुसपैठ , भ्रष्टाचार ,और बेरोजगारी का मुद्दा उठाने के साथ हेमंत सोरेन की नीति और नियत पर सवाल उठाया.. वृद्धा पेंशन बंद कर मईया सम्मान के नाम पर सास पतोह को लड़वाने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ झारखंड के सीमांचल के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में शुक्रवार
को सरकारी स्कूल बंद रखने के मुद्दे पर सरकार को घेरा और कहा फिर ये बंदी हिंदुओं को ध्यान में रखकर मंगलवार को क्यों नहीं… झारखंड विस में अलग से नमाज पढ़ने के लिए कमरा क्यों होना चाहिए.. , हिंदुओं को अपने वोट का बिखराव से बचने के लिए एक रहना होगा। सीजीएल परीक्षा लीक और झारखंड में भ्रष्टाचार करने वाले मंत्री आलमगीर आलम और इरफान जैसे लोगों को गंगा में धुलाई की बात कहकर झारखण्ड को आगे बढ़ाने की बात कही..बीजेपी नेता हेमंता विश्वशर्मा ने झारखंड सीएम और उनकी पत्नी कल्पना पर लोगों को सब्जबाग दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा की हेमंत सोरेन देशभर मुख्यमंत्री के घर मे झगड़ा लगा रहे है वो कल्पना की तारीफ की पुलिन्दा बांधते है तो कल्पना जी हेमंत सोरेन की तारीफ करते नही थकती है। मै दिपावली के बाद कुछ दिनो के घर गया था तो रात का भोजन का इन्तजार के दौरान मेरी पत्नी ने पुछा झारखंड से क्या सीखकर आये है तो मैने झारखंड के महा पुरुषो के विषय मे बताने लगा तो पत्नी ने बिच मे रोककर कहा की हेमंत सोरेन और कल्पना के संबंध मे कुछ नही सिखा किस प्रकार हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी को कैसे सीएम पद पर बैठाया किस प्रकार उसे किस तरह राजनीतिक भविष्य बना रहा है। सांसद ढुलू महतो ने कहा कि तीन बार के विधायकी कालखंड में बाघमारा का सर्वांगीण विकास किया है। 24 घंटे लोगों के सुख दुख में साथ दिया है। बड़े भाई शत्रुघ्न को जिताने की अपील करते हुए कहा कि बाघमारा की जनता की सेवा के लिए हर समय तैयार रहेंगे। प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने कहा कि बाघमारा का विकास पहली प्राथमिकता है। अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने की मेरी जीमेदारी है बडे भाई होने के नाते। कार्यक्रम मे सावित्री देवी, शारदा सिंह, सरिता देवी, सुमेधा राज लक्ष्मी (राज माता), गीता सिंह, आरती दे, राजेन्द्र भुईया, महेश पासवान, सूर्यदेव मिश्रा, जितेश रजवार , अनिल अग्रवाल, बब्लू बनर्जी, सुरेश केडिया, मनोज गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। इस प्रकार असम के मुख्यमंत्री हिमांता विश्वा शर्मा ने अपने अभिभाषण से वहां उपस्थित हजारों लोगों को खूब गुदगुदाया कतरास का सूर्यमंदिर का मैदान पूरी तरह से खचा खच भरा हुआ था प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के कतरास से।