प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के तहत रविवार को नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पहुंचे. यह नाइजीरिया का उनका पहला दौरा है. नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू ने प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया, जो भारत-नाइजीरिया संबंधों को मजबूत बनाने के महत्व को दर्शाता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति टिनुबू का आभार व्यक्त किया. 16 से 21 नवंबर तक चलने वाले इस दौरे की शुरुआत नाइजीरिया से हुई है. इसके बाद प्रधानमंत्री ब्राजील में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. दौरे का समापन गुयाना की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के साथ होगा, जो 50 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है.