Zomato ने दिवाली से पहले अपनी प्लेटफॉर्म फीस 60-65% बढ़ाकर 7 रुपये से 10 रुपये कर दी है, जिसे “फेस्टिव सीजन प्लेटफॉर्म फीस” कहा गया है। पहले यह फीस 2023 अगस्त में 2 रुपये से शुरू हुई थी, और अब धीरे-धीरे बढ़ी है। इसके साथ ही, Zomato ने मिनिमम ऑर्डर वैल्यू भी बढ़ाई है, जिससे ग्राहकों को फ्री डिलीवरी के लिए अब ज्यादा ऑर्डर करना पड़ेगा। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी इंटरसिटी लेजेंड्स सर्विस, जो देश के विभिन्न हिस्सों में मशहूर खाने की चीजें भेजती थी, को पूरी तरह बंद कर दिया है।
Posted inDelhi