झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के पश्चात इंडिया गठबंधन द्वारा देवघर विधानसभा राष्ट्रीय जनता दल के कोटे में दिया गया । इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेश पासवान की घोषणा की गई है। घोषणा होने के पश्चात गठबंधन के घटक दलों की एक संयुक्त बैठक राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष प्रो फणीभूषण यादव की अध्यक्षता में प्रत्याशी सुरेश पासवान के जटाही मोड़ स्थित निजी आवास पर की गई। बैठक में गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान के साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सुत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा एवं की के जिला सचिव अर्जुन यादव मुख्य रूप से उपस्थित हुए। उक्त बैठक में देवघर विधानसभा में गठबंधन के प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए बारी-बारी से सभी गठबंधन दलों के प्रमुख नेताओं से सुझाव लिए गए तथा आवश्यक रणनीति बनाई गई।
गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान ने कहा कि मुझे पुनः बाबा बैद्यनाथ धाम की नगरी के विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी बनाया गया। मुझ पर बाबा बैद्यनाथ की असीम कृपा है, जिस कारण मुझे पुनः इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका मिला। हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता तेजस्वी यादव,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ दिसोम गुरु शिबू सोरेन तथा झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सभी गठबंधन दलों के शीर्ष नेताओं तथा इस क्षेत्र की जनता का विशेष आशीर्वाद है,उनका आभारी हूॅं। मैं गठबंधन के नेतृत्व में पूरी तनमय्यता एवं ताकत से यह चुनाव लड़ूंगा और आपके सहयोग से भारी मतों से जीतूंगा भी। विगत दो चुनाव में काफी कम अंतराल से पराजय का सामना करना पड़ा। उसकी कमियों को देखते हुए इस बार किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होने दूंगा। गठबंधन दलों के मेनिफेस्टो तथा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड के सरकार के तमाम जनहित में किए गए कार्यों, योजनाओं के आधार पर चुनाव लड़ूंगा। देवघर की आम जनता के साथ गठबंधन के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं की मान सम्मान का पूरा ख्याल रखूंगा। विगत विधायकी काल में मेरे द्वारा किए गए कार्य के साथ चुनाव हारने के दौरान भी जो लोगों के बीच उनके विपत्ति में खड़े रहने, दुख दर्द एवं बुरे समय में साथ देना यही मेरी कमाई है,जिस वजह से आज मुझे लोगों का सम्मान प्रेम और प्यार मिल रहा है। 28 अक्टूबर को नामांकन करेंगे और जनसभा भी होंगी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी भारी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित जरुरी है।