Daze नाम का नया AI मैसेजिंग ऐप जो खासकर युवाओं के लिए विकसित किया गया है, वॉट्सऐप और iMessage को कड़ी टक्कर देने वाला है। ऐप के लॉन्च से पहले ही इसके प्रोमोशनल वीडियोज ने सोशल मीडिया पर 48 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं, और 1.56 लाख से अधिक यूजर्स ने साइन-अप किया है। Daze को न्यूयॉर्क के सीरियल एंटरप्रेन्योर विलेम सिमन्स ने तैयार किया है। इसमें यूजर्स को पिक्चर्स, GIFs, स्टिकर्स और एआई-इनेबल्ड क्रिएटिव टूल्स के साथ मल्टी-कलर्ड मैसेज भेजने की सुविधा मिलेगी। यह ऐप 4 नवंबर को iOS और एंड्रॉयड पर लॉन्च होगा और इसका मुख्य फोकस 13 से 22 साल के यूजर्स पर है। लॉन्च से पहले ही इस ऐप को 5.7 मिलियन डॉलर की इन्वेस्टमेंट मिल चुकी है।
Posted inDelhi