सिद्धार्थनगर
नियामतुल्लाह की रिपोर्ट
गंदे पानी व कीचड़ में चलने को मजबूर नगर पंचायत वासी
रास्ते मे जलजमाव व गंदगी का लगा अमंबार
इटवा के विकास की पोल खोलता नजर आ रहा हल्की बरसात का पानी, रास्ते मे जलजमाव व गंदगी का अमंबार.. तहसील दिवस में नगर वासियों ने मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर को लिखित तहरीर देकर समस्या का निस्तारण कराने की मांग की थी लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदारो ने इस पर ध्यान नहीं दिया, दर्जनों नगर वासियों ने बताया की कई बार नगर पंचायत के लोगों को अवगत कराया लेकिन जल जमाव की समस्या दूर नही हुई। बता दें यह पुरा मामला इटवा बढ़नी रोड, वार्ड नंबर 08 गुरु गोविंद सिंह नगर मोहल्ले में जाने वाले रास्ते मे भरा पानी व नाले का गंदा पानी रहवासियों को आने जाने में हो रही दिक्कत,पानी मे पैदल निकलना हुआ मुश्किल। जल जमाव की समस्या का निस्तारण नही हुआ। इस सम्बन्ध में जब हमारी बात ईओ इटवा जितेन्द्र सिंह यादव से हुई तो उन्होने बताया कि मामला संज्ञान जल्द ही इसका निस्तारण किया जाएगा।।