[6:35 PM, 10/6/2022] +91 6203 073 505: लोकेशन -झाझा
जमुई जिला ब्यूरो
ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
6203073505
[6:35 PM, 10/6/2022] +91 6203 073 505: झाझा थाना परिसर में एक पत्रकार के साथ पुलिस कर्मी के सामने दूसरे पत्रकार ने जाति सूचक शब्द प्रयोग कर किया धक्का मुक्की
पुलिस पदाधिकारी के मौजूद में जातिसूचक शब्द किया प्रयोग, पुलिस अधिकारी, बने मुक दर्शक
झाझा।थाना परिसर में एक पत्रकार के साथ स्थानीय लोग जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए अवमानीय व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर उक्त रिपोर्टर ने अनुसूचित थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है।उक्त रिपोर्टर ने अपने आवेदन में लिखा है कि में एक निजी मामला को लेकर झाझा थाना गए थे।कि पहले से थाना में हर्ष वर्णवाल ग्राम बाबूबाक जो अपने को झाझा ब्लॉक के नेशन न्यूज़ रिपोर्टर तथा राकेश कुमार रावत ग्राम +थाना मलयपुर निवासी मौजूद थे।जो कि झाझा दैनिक भास्कर संवाददाता है।मेरे साथ वेवजह उलझते हुए मेरे साथ जातिसूचक गाली गलौज करने लगा।साथ ही कहा कि तुम्हारे जैसे कई पत्रकार को देखा।तुम जाति का चमार है,तुमको कौन पत्रकार बना दिया।ज्यादा उछल कूद करेगा तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।मेरे साथ जो भी हुआ वो सभी मामला झाझा थाना में लगे सीसी कैमरे में कैद है जांच पड़ताल होने के बाद सारी सच्चाई सामने होगी।इस दौरान थाना परिसर में मौजूद पुलिस पदाधिकारी मुक्त दर्शक बनकर देख रहे थे।वही पीड़ित पत्रकार ने जमुई एससी एसटी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।