कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज रांची पहुंचेंगे. पूरी तरह गैर राजनीतिक बताए जा रहे ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ में राहुल गांधी के अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के बुद्धिजीवियों, समाजसेवी सम्मलित होंगे. रांची में राहुल गांधी सीएम हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव के साथ बैठक कर सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी बात कर सकते हैं.’संविधान सम्मान सम्मेलन’ में राज्य के अलग अलग हिस्सों में अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता के
शिरकत करने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में अब तक राहुल गांधी संविधान सम्मान सम्मेलन कर चुके हैं. इस सम्मेलन में राहुल का फोकस इस बात पर होता है कि कैसे बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से जो अधिकार अनुसूचित जाति-जनजाति, ओबीसी और माइनॉरिटी को दिए हैं उस पर आज खतरा है. आज अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और माइनोरिटीज को मिला अधिकार, आरक्षण समाप्त किया जा रहा है.