राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रैप-1 की पाबंदियां भी लागू कर दी हैं, लेकिन दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम करीब आ रहा है। वैसे-वैसे राजधानी का प्रदूषण बढ़ने लगा है। जिसके चलते एक्यूआई (AQI) खतरनाक श्रेणी में पहुंचने लगा है।दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर कई
क्षेत्रों में गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सुबह सात बजे AIIMS एरिया में AQI 253 तो आनंद विहार में AQI 334 पर पहुंच गया। एम्स क्षेत्र के पास धुंध की पतली परत भी दिखाई दे रही है।