जमुई, बिहार: 2 लाख का इनामी नक्सली मतला कोड़ा गिरफ्तार 

जमुई, बिहार: 2 लाख का इनामी नक्सली मतला कोड़ा गिरफ्तार 

जमुई: नक्सल ऑपरेशन के तहत जमुई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस, सीआरपीएफ, एसटीएफ, और एसएसबी के संयुक्त अभियान में 2 लाख रुपये का इनामी कुख्यात नक्सली मतला कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह नक्सली लंबे समय से पुलिस की वांछित सूची में था, और उसकी गिरफ्तारी को पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। जमुई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंद्र प्रकाश ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि मतला कोड़ा के खिलाफ जमुई के बरहट थाना में करीब सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, लखीसराय और झारखंड के विभिन्न जिलों में भी इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह कुख्यात नक्सली जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र का ही निवासी है, और कई सालों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।

एसपी ने बताया कि मतला कोड़ा की गिरफ्तारी बरहट थाना क्षेत्र के भीमबांध जंगल से की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह नक्सली कई दिनों से इस इलाके में घूम रहा है और नक्सली गतिविधियों की योजना बना रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें सीआरपीएफ, एसटीएफ, और एसएसबी के जवान शामिल थे। इस टीम ने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और मतला कोड़ा को गिरफ्तार किया गया। एसपी चंद्र प्रकाश ने कहा कि जमुई में नक्सलियों की कमर लगभग टूट चुकी है, लेकिन फिर भी पुलिस नक्सली गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि जमुई पुलिस नक्सल विरोधी अभियानों में पूरी सक्रियता से जुटी हुई है और किसी भी नक्सली गतिविधि को सफल नहीं होने देगी। — “अभियान में शामिल सुरक्षा बलों की सराहना” एसपी ने इस सफल ऑपरेशन के लिए एएसपी अभियान जमुई, एसडीपीओ जमुई, डीएसपी एसएफ जमुई, बरहट थाना प्रभारी, अभियान दल-09 बरहट, सीआरपीएफ 215 बटालियन, और एसएसबी 16 बटालियन के जवानों की सराहना की। इन सभी बलों के संयुक्त प्रयास से ही यह बड़ी सफलता संभव हो सकी है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *