पाकुड़ जिला मुख्यालय व पाकुड़ शहर की यातायात व्यवस्था बिल्कुल भगवान भरोसे है। पूरे शहर में यात्रियों से अधिक मात्रा में रेंगती बिना नंबरों के टोटो चालकों के कारण हर दिन जिला मुख्यालय के पाकुड़ शहर में हर चौंक चौराहों पर अवैध जाम लगता है जिसके कारण शहरवासी अजीज हो गए हैं । इन अवैध टोटो चालकों का आलम यह है कि ये पाकुड़ उपायुक्त के आवासीय कार्यालय, जिला न्यायालय, अनुमंडल पदाधिकारी आवासीय कार्यालय, पाकुड़ नगर परिषद कार्यालय, पाकुड़ न्यायालय परिसर के सामने टोटो खड़ा करके यात्रियों की राह तकते हैं। इतना ही नहीं शहर के हर गली नुक्कड़, चौक चौराहों पर इनका अवैध मजमा आम हो गया है। हालांकि पाकुड़ के नए उपायुक्त मनीष कुमार ने इस दिशा में
कड़ा रुख अख्तियार किया है जिसके कारण कुछ सुधार नजर आ रहा है और पाकुड़ उपायुक्त के द्वारा यातायात व्यवस्था एवं शहर को जाम मुक्त बनाने की मुहिम को आम शहरी काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शहर के कई चौक चौराहों पर या तो ट्रैफिक पुलिस नदारद रहती है या फिर बिना वर्दी के ड्यूटी पर तैनात रहते हैं । गौरतलब हो कि इस मुद्दे पर गत दिनों पाकुड़ के पूर्व उपायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ टोटो आटो संघ के प्रतिनिधि के साथ बैठक भी की थी । इस बैठक के बाबत टोटो आटो ई रिक्शा संघ के अनिकेत गोस्वामी ने कहा कि नए उपायुक्त इस मामले में काफी गंभीर है एवं शहर में वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था लागू हो गई है ।