13 अक्टूबर को बहराइच जिले के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा भड़की थी, जिसमें राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन आगजनी और जमकर उत्पात मचाया गया था। बहराइच हिंसा में राम गोपाल हत्याकांड मामले में यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज और तालिब को एनकाउंटर में पकड़ा गया है। एनकाउंटर के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली मारी गई है। गोली लगने से घायल दोनों आरोपियों को पुलिस ने नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया,
यहां से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार सरफराज की हालत गंभीर बताई जा रही है। । इस मामले में सरफराज उर्फ रिंकू, तालीम उर्फ सबलू, अब्दुल हमीद समेत छह नामजद सहित 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। हत्या के बाद भड़की हिंसा में दूसरे दिन आगजनी समेत कई घटनाएं हुई थी। हत्या के बाद हमीद समेत सभी आरोपित फरार हो गए थे। इनकी गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ चीफ अमिताभ यश भी पहुंचे थे। दो टीमें लगातार इनकी तलाश में लगी है!