बहराइच में अब्दुल हमीद के घर पर बुलडोज़र चलाने के लिए नोटिस लगा दिया गया औऱ उन्हें 3 दिन का समय दिया है, कल अब्दुल हमीद के दो बेटों का एनकाउंटर कर हमीद समेत 5 को जेल भेजा था आज बुलडोज़र चलाने के लिए नोटिस, प्रशासन ने मुहल्ले के कई अन्य मकानों को भी अवैध बताते हुए नोटिस लगाया है! इसी घर पर रामगोपाल मिश्रा ने चढ़ कर
तोड़फोड़ कर भगवा झंडा लगाया था जिसके बाद गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी, अगले दिन कई दर्जन मकानों को दंगाइयों ने लूटपाट के बाद आग के हवाले कर दिया था अब कुछ मकानों को प्रशासन तोड़ेगा! सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में बुलडोज़र चलाने पर रोक लगाई हुई है लेकिन देखना है कि सुप्रीम कोर्ट जीतता है या बुलडोज़र जस्टिस वाला प्रशासन!