
आपातकालीन स्थिति में दूसरे की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सदर अस्पताल के एंबुलेंस चालक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने एवं धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो गए हैं। हड़ताल करने वाले एंबुलेंस चालकों ने पिछली दो कंपनी पर तीन महीने का वेतन गबन करने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि अपनी जायज़ वेतन की प्राप्ति हेतु इन लोगों ने संबंधित विभाग के सक्षम पदाधिकारियों के साथ पत्राचार भी किया है पर किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, लिहाजा हड़ताल व धरना प्रदर्शन करने के अलावा इनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है। एंबुलेंस चालकों ने तीन महीने का बकाया वेतन देने, प्रोविडेंट फंड व चिकित्सा लाभ मुहैया कराने व एन एच आर एम के तहत स्थाईकरण करने की मांग रखी है। हालांकि इस बाबत दूरभाष पर जानकारी देते हुए हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस चालकों ने बताया कि एक दिन पूर्व ही उनके आंदोलन के दबाव में एंबुलेंस चालकों के विगत तीन महीने के बकाये वेतन का भुगतान कर दिया गया है। एक सवाल के जबाब में हड़ताली चालक ने कहा कि बकाया वेतन के भुगतान हो जाने के बाद उनके संगठन के द्वारा पाकुड़ ज़िले के एंबुलेंस चालकों की हड़ताल खत्म हो गई है।