
इस मौके पर ग्रामीण एस पी कपिल चौधरी ने रावण दहन की,जिसके बाद रावण धधक उठा और हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने इस रावण दहन का आनंद लिया,इस मौके पर जय श्री राम से पूरी रेलवे मैदान गूंज उठी. रावण दहन के पूर्व विभिन्न प्रकार के आतिशबाजी की गई,कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थें. इस मौके पर ग्रामीण एसपी ने कहा कि गोमो में आकर काफी अच्छा लगा,वहीं रावण दहन के दैरान हरिहरपुर पुलिस काफी सक्रिय रही. विदित हो कि गोमो में गोमो नागरिक मंच की ओर से रेलवे मैदान में पिछले तीन वर्षों रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है