
गोमो के जीतपुर में नम आंखों से मां दुर्गे को विदाई दी गई,इसके पूर्व महिलाओं ने मां दुर्गा का मुंह मीठा कर और खोइछा भरते हुए विदाई दी,साथ हीं अगले बरस भी मां को जल्द आने का निमंत्रण दिया. इसके पूर्व दशमी पूजा के बाद मां दुर्गा की कलश विसर्जन निकाली गई जहां सैकड़ों की संख्या में लोग इस विसर्जन यात्रा में शामिल हुए,जहां पूरे विधि विधान के साथ जमुनिया नदी में कलश को विसर्जित किया गया