आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से न सिर्फ इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुचारू रखने की कोशिश की जाती है। बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियां को निभाने का भी प्रयास किया जाता है। इसी के तहत दुर्गा पूजा के समय आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से नमन योजना चलाई जाती है। इसके तहत पुलिस के अधिकारी बुजुर्गों को विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण करवाते हैं। इस वैश्विक दुनिया में ऐसे कई बुजुर्ग व्यक्ति हैं जो इस त्योहार के मौसम में भी अपने घरों में अकेले रहने को मजबूर हैं। उनके पास ऐसा कोई नहीं है जो उन्हें पूजा पंडालों में ले जा सके। ऐसे बुजुर्गों को पूजा पंडाल का भ्रमण करवाने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से नमन नाम से यह योजना शुरू की गई है। शुक्रवार पुलिस लाइन से कुछ बुजुर्गों को योजना के प्रथम चरण में पूजा पंडाल परिक्रमा करवाने की पहल की गई। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों द्वारा इन बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर यहां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है।
Posted inWEST BENGAL