
एक महिला उपभोक्ता को सुप्रीम कोल्हू ब्रांड के सील पैक सरसो तेल में मृत छिपकिली मिली है।इससे पूरे गावं में हाहाकार मचा है।घटना सरिसवा पंचायत के बनकट गांव की है। महिला उपभोक्ता लालपरी देवी ने बताया कि वह सरिसवा बाजार के एक किराना दुकान से सरसो का तेल खरीदी। घर लाकर सब्जी में डालने के लिए जैसे ही सरसो तेल का बोतल उठायी उसे बोतल के अंदर मृत छिपकिली दिखाई दिया।वह घबरा गयी,और गांव वालों को दिखाने लगी।बोतल बन्द छिपकिली देख लोगों में सनसनी फैल गयी। कई युवको ने बोतल बन्द छिपकिली युक्त सरसो तेल का वीडियो बनाकर वायरल किया। घटना की पुष्टि सरिसवा पंचायत के मुखिया सोहन साह ने की।महिला ने बताया कि दिन के उजाले में छिपकिली दिख गया वरना रात में तेल में खाना बनता तो कोई न कोई अनिष्ट हो जाता। इस सरसो तेल की बोतल पर सुप्रीम कोल्हू ब्रांड का स्टिकर लगा हुआ है।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।