:राजस्थान के कोटा में दशहरे से एक दिन पहले रावण दहन की तैयारी के दौरान हादसा हो गया। 80 फुट ऊंचे रावण के पुतले को क्रेन की मदद से खड़ा किया जा रहा था, लेकिन पट्टा टूटने से पुतला 12-15 फुट की ऊंचाई से गिर गया, जिससे उसका सिर और पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा।
यह हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। कारीगर अब पुतले को ठीक करने में जुटे हैं ताकि 12 अक्टूबर को रावण दहन हो सके। पुतले को दिल्ली के कारीगरों ने बनाया था। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।