झाझा नगर परिषद् क्षेत्र के झाझा स्टेशन के करीब अंबेडकर चौक के पास सार्वजनिक दुर्गा पूजा स्थल का फिता काटकर उद्घाटन किया गया, एवं माँ दुर्गा के दर्शन पूजन के लिए भक्तजनों के लिए माँ का पट खोल दिया गया। उद्घाटन कर्ता में प्रमुख मुख्य अतिथि के रूप में झाझा डीएसपी राजेश कुमार, झाझा थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, झाझा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चन्द्रदेव यादव, झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी, मेला निरिक्षक, नगर परिषद् चेयरमेन संजय यादव, समाजसेवी एवं राजद नेता गुड्डू यादव, उप चैयरमेन विपिन साव, मानव सेवा संघ अध्यक्ष घनशायम गुप्ता, पूर्व कल्माण पदाधिकारी प्रमुख रूप से शामिल हुए, एवं सबों ने संयुक्त रूप से फिता काटकर उद्घाटन किया, एवं सभी
अतिथियों ने माँ से कामना कर सभी झाझा, नगर वासियों के लिए सुख अमन चेन शांति के लिए प्रार्थना एवं आर्शिवाद मांगा, एवं सभी भक्त जनों को शांति पूर्ण पूजा करने और मेला घुमने का अपील किया, साथ साथ अपील एवं आगाह करते हुए कहा कि शांति भंग करने, अफवाह फैलाने बाले पर कड़ी नजर रहेगी, क्योंकि हरेक दुर्गा पूजा स्थल पर सी सी टीवी केमरा लगा हुआ है, सभी लोग केमरे के नजर में हैं, उद्घाटन एवं माँ के पट खोलने वक्त बहुत सारे पत्रकार उद्घाटन पंडाल पास नही पहुंच पाये। कारण झाझा प्रशासन ने झाझा के आधा दर्जन पत्रकार पर 107 मुकदमा कर रखा है, ऐसे में मेले में होने बाले दिक्कतें, परेशानी, सच्चाई दिखाने, मेले का प्रचार करने के लिए, हर पल पल की खबर पहुचाने के लिए पत्रकार मिडिया नही होगें, ऐसे में सारी जिम्मेदारी, पूजा समिति एवं झाझा के प्रशासन होगें