
मिट्टी में खोदाई के दौरान भारी मात्रा में सफेद धातु के सिक्के और गहने मिलने की सूचना पर बुधवार को पुरातत्व विभाग की टीम दनकौर के राजपुर कला गांव पहुंची। विभाग की टीम ग्रामीणों से सफेद धातु के महज 44 सिक्के ही जब्त कर पाई, जबकि गांव में चर्चा थी कि मिट्टी के नीचे से करीब 18 से 20 किलो वजन के सिक्के व गहने मिले हैं। जब्त सिक्कों को पुरातत्व विभाग की टीम जब्त कर अपने साथ ले गई है। बुधवार के संस्करण में दनकौर के राजपुर में मिले सिक्के व जेवर, लूट के लिए मची होड़ खबर का प्रकाशन किया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। सिक्के मिलने की सूचना पर दनकौर कोतवाली पुलिस ने भी बुधवार को मौके पर पहुंच कर सिक्कों को जब्त करने में पुरातत्व विभाग की मदद की।