इस दौरान सिकलाईन कॉलोनी, साउथ कॉलोनी,दुर्गा पाड़ा कॉलोनी,महिला समिति,जीतपुर,हरिहरपुर, खरियो, कोरकोट्टा समेत कई जगहों पर कई भव्य पूजा पंडाल और माता रानी की आकर्षक पूजा पंडाल स्थापित की गई है. जहां सुबह से हीं माता रानी के दर्शन हेतु लोगों की अल सुबह से हीं भीड़ जुटी है,वहीं पूजा के दौरान पुरोहित के मंत्रोच्चारण और बजने वाले भक्ति गीतों से पूरी रेल नगरी भक्तिमय बनी हुई है. वहीं सिकलाईन कॉलोनी में बनी माता रानी की प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है,जहां माता रानी देश के जवान को बचाती दिख रही है,मंडप परिसर में बजने वाले देश भक्ति गीत से रोम रोम में देश भक्ति उमड़ रही है. वहीं प्रतिमा के समीप लोग सेल्फी और अपनी तस्वीर लेने से पीछे नहीं हट रहें हैं.
Posted inJharkhand