रानीगंज के वार्ड संख्या 88 के अंतर्गत ईस्ट कॉलेज पाड़ा में पिछले 44 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी ईस्ट कॉलेज पाड़ा सार्वजनिन दुर्गोत्सव समिति द्वारा पारंपरिक विधि-विधान का पालन करते हुए दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल तरीके से किया। इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज के बीडीओ अधिकारी शुभजीत गोस्वामी, एसीपी सेंट्रल एक बिस्वाजित नस्कार,रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता, रानीगंज थाना के सेकंड ऑफिसर अजय बाग,तृणमूल कांग्रेस रानीगंज शहर के अध्यक्ष सह पार्षद रुपेश यादव,रानीगंज
बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा अंसारी,वार्ड पार्षद नेहा शाव,मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मानस तापोदर ,सचिव बिरजू साव, पंकज साव, प्रभात सिंह, अंकित साव, करण साव और संजय साव समेत दमकल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मानस तापोदर ने बताया कि पिछले 44 वर्षों से यहां पारंपरिक विधि-विधान के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी समिति थीम या लाइटिंग की बजाय पूजा के पारंपरिक पहलुओं पर ध्यान देती है, ताकि पंचांग के अनुसार मां की पूजा और अन्य विधि-विधान सही समय पर किए जा सकें। इसके अलावा,इस दुर्गोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है।