दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर शहर में विभिन्न जगहों पर लगने वाले पंडाल के दुर्गा पूजा पंडाल समिति की बैठक आज नगर परिषद कार्यालय में बुलाई गई l प्रशासक राज राजकमल सर की अध्यक्षता में सभी समिति के अध्यक्षों /सचिव/ सदस्य आदि से बात करते हुए पंडाल के आसपास साफ सफाई, ब्लीचिंग, पानी टैंकर ,डस्ट और छोटे-मोटे सड़कों की मर्मती के संबंध में आवश्यकता के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराने की बात की गई l सभी पंडाल समितियां से अनुरोध किया गया कि स्वच्छ भारत अभियान के मानकों का पालन किया जाए जिसमें सिंगल use प्लास्टिक पर प्रतिबंध,इको फ्रेंडली मूर्तिया, प्रसाद के लिए पत्तों का धोना, नीला हरा डस्टबिन रखना आदि पर जोर देते हुए मां दुर्गा की आराधना के साथ-साथ सफाई के प्रति भी लोगों को और पंडाल में आने वाले सभी भक्तों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके , जिससे पाकुड़ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिले l बैठक में नगर परिषद कार्यालय की तरफ से नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे, अभियंता विकास, संजीत, शाहिद, अभिषेक, सभी सफाई सुपरवाइजर और अन्य कर्मी मौजूद रहे l
Posted inJharkhand