पाकुडिया प्रखंड के लागडुम पंचायत भवन में 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले 207 उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इसका आयोजन झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक, महेशपुर प्रो.स्टीफन मरांडी मौजूद थे। माननीय विधायक ने बिजली बिल के उपभोक्ता के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान मीटर में खराबी, बिल में गड़बड़ी, मीटर चेंज, नाम ट्रांसफर आदि समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया। मौके पर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिजली बिल माफी योजना की शुरुआत की है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। इस योजना से राज्य के लाखों गरीब परिवारों को फायदा होगा। यह झारखंड सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। यह सरकार गरीबो के हक और आवश्यकता को देखते हुए योजना लागू करती है। जैसे मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, 200 युनिट मुफ्त बिजली, कृषि लोन माफी योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पेट्रोल सब्सिडी योजना इत्यादि ताकि हमारे झारखंड के गरीब, वंचित लोग इन सब योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सके। इसके लिए किसी कार्यालय का चक्कर ना काटना पड़े। इसलिए प्रत्येक पंचायत में शिविर का आयोजन भी करवा रही है। सरकार का उद्देश्य घर-घर तक लाभ पहुंचाना तथा योजनाओं से आच्छादित करना है। मौके पर पंचायत की मुखिया, बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
Posted inJharkhand