भाजपा की बैठक: महेशपुर विधानसभा में जीत की रणनीति!

भाजपा की बैठक: महेशपुर विधानसभा में जीत की रणनीति!

विधानसभा चुनाव 2024 में महेशपुर विधानसभा में भाजपा की बहुमत के साथ जीत सुनिश्चित हेतु गहन चर्चा करने को लेकर कैराछत्तर मंडल के अध्यक्ष गौतम पाल की अध्यक्षता एव प्रदेश महामंत्री (एससी मोर्चा प.बं.) व प्रवासी प्रभारी मदनरूई दास एवं संथाल परगना प्रभारी नोरेन साहा जी के उपस्थिती में मंडल एवं बूथ के सभी सम्मानित पदाधिकारीयों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में मंच पर प्रमुख रूप से महेशपुर में एसडीपीओ के पद पर रहते हुए त्यागपत्र देकर विस्तृत रूप से जनसेवा की भावना से भाजपा से जुड़े नवनीत हेम्ब्रम के आगमन पर सबों ने फूल माला पहना जमकर उनका स्वागत किया।

मंडल अध्यक्ष गौतम पाल ने कहा कि चुनाव में जीत बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के मजबूत इरादे और मेहनत से ही संभव है। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ हमें इस मूल मंत्र के साथ जमकर हर दिन हर क्षण संगठन का कार्य एवं विस्तार हर घर सम्पर्क कर सुनिश्चित करना है। प्रवासी प्रभारी मदनरूई दास ने अपने संबोधन में कहा कि इस भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक झारखंड में भाजपा की एक मजबूत सरकार बनाने में वे महेशपुर विधानसभा के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ दिन-रात एक कर देंगे एवं महेशपुर विधानसभा प्रभारी बलराम दुबे के साथ अपने स्तर से उनसबों को हर सहयोग पहुंचाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे। नवनीत हेम्ब्रम ने सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे एसडीपीओ पद पर सेवारत रहने के क्रम में महेशपुर के जनसमस्याओं व धरातलीय सच्चाई से अवगत होने के साथ हजारों लोगों के आग्रह पर विस्तृत रूप से जनसेवा करने की भावना से ओत-प्रोत हो एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के विकसित झारखंड एवं राष्ट्र बनाने के दृढ़ संकल्प एवं जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर अपने पद से त्यागपत्र देकर आज उनसबों के बीच है एवं इस क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। मौके पर रतन प्रसाद साहा, सुजित यादव, सुकुर मियां, सुरेन्द्र भगत, पुलक घोष, साधन झा, मानिक राय, श्रीमती मधुमिता मंडल, श्रीमती बसंती कुमारी आदि विभिन्न सम्मानित पदाधिकीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *