धमना पंचायत में मनरेगा योजना से विभिन्न योजनाओं का विकास का रफ्तार देने में जुट गए हैं झाझा मनरेगा पदाधिकारी, सदियों से धमना पंचायत के वार्ड दो के महादलित टोला के जनता का मांग पूरा होने जा रहा है, एक सप्ताह पहले मनरेगा पदाधिकारी ने धमना पंचायत के वार्ड नंबर एक एवं दो का निरीक्षण किया, वहां के ग्रामीणों को कीचड़ से पार होना पड़ता है, घर आने या बाहर जाने पर रोड गली कहीं नहीं सिर्फ कीचड़ ही किचड़, मनरेगा योजना पदाधिकारी, मनरेगा जेई, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कुन्दन कुमार, एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर निदान निकाला, रोड़, गली बनाने में हर सहयोग का भरोसा दिया, एवं ग्रामीणों ने जहां जरूरत पड़ी जमीन दी,आज मनरेगा योजना पदाधिकारी ने दो नम्बर वार्ड निरीक्षण किया एवं एवं मनरेगा जेई, एवं पंचायत समिति सदस्य को जल्द काम पूरा करने का आदेश दिया, एवं महिलाओं से मिलकर स्वंयसेवी संस्था जिविका दीदी से जुड़ने का आग्रह किया, एवं मुखिया को इस कार्य में योगदान देने को कहा, जिससे महिलाएं को विशेष लाभ मिल सके, वहां के महिलाओं को रोड़ गली बनने से बहुत खुश हो रही थी, क्या कह रहे हैं मनरेगा योजना पदाधिकारी एवं पंचायत धमना के पंचायत समिति प्रतिनिधि एवं आम जनता देखें पूरी खबर
Posted inBihar