कभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता माने जाने वाले चंपई सोरेन एवं लोबिन हेंब्रम को भाजपा, संथाल परगना में तुरुप के ईक्के के रूप में झामुमो के गढ़ में सेंध लगाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। बताते चलें कि पाकुड़ गोकुलपुर हटिया मैदान में आदिवासी संथाल समाज के द्वारा माझी परगना महासम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन एवं पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम उपस्थित रहे । इस दौरान परगना महासम्मेलन में काफी संख्या में आदिवासी महिला पुरुष की भीड़ देखी गई । पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन मीडिया से रू-ब-रू होकर बांग्लादेशी घुसपैठ को मुख्य मुद्दा करार दिया एवं इसे आदिवासी समाज व आदिवासी संस्कृति के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि संथाल परगना में इसी प्रकार का कार्यक्रम करके हमलोग आदिवासी समाज व आदिवासी संस्कृति की रक्षा करने का काम करेंगे। उन्होंने आगे बड़ा वैसी सम्मेलन बुलाने की बात कही एवं अब तक हड़पे गई आदिवासी जमीन को वापस लाने की बात कही। बांग्लादेशी घुसपैठ के बारे में उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण आदिवासी गांव मिटते जा रहा है । उन्होंने कहा कि दर्जनों आदिवासी गांव बांग्लादेशी घुसपैठ की भेंट चढ़ चुके हैं । उन्होंने आदिवासी समाज बड़ा बैसी सम्मेलन बुलाकर निर्णय लेते हुए बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने की बात कही ।
Posted inJharkhand