कोल कंपनियों के अधिग्रहित क्षेत्र में सीएसआर मद से हुवे बेमिसाल विकास देखना है तो आप केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जोरदाग लवनिया मोड़ सड़क पर हुवे बेमिसाल बिकास का नजारा उक्त सड़क पर सफर कर के देखिए! इस सड़क को चट्टी बरियातू कोल माइंस और केरेडारी कोल माइंस से कोयला ढुलाई करने वाले कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनियां ओएसएल प्रणव नमन मिनरल समेत अन्य कंपनियों ने ऐसा बिकास किया है कि आपके सफर करने के दौरान दिन में हीं तारे नज़र आ जाएंगे! समय रहते अगर इस अद्भुत बिकास पर ध्यान नहीं दिया गया तो बहुत कम समय में जोरदाग लवनिया मोड़ सड़क जमीन पर ना मिलकर क्षेत्र के नक्शा में हीं मिलेगा! उक्त सड़क की बदहाल स्थिति पर ना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ना हीं प्रखंड प्रशासन और ना हीं जिला प्रशासन कोई सुधि ले रहा है! जबकि उक्त सड़क से बड़ी आबादी का प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय आवागमन होता है! जिस पर किसी का ध्यान नही जा रहा है! कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों को बस कोयला ढुलाई से मतलब है सड़क और संबंधित क्षेत्र के जनता और जनता के मूलभूत सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं!
Posted inJharkhand