शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर पाकुड़ में अनुमंडल पदाधिकारी साईमन के द्वारा पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत मोंगलाबाद निवासी विक्रम टुडु को परगनैत (परगना) सनद उपाधी प्रदान की गई। ज्ञात हो कि संताल जनजाति में समाजिक व्यस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सदियों से पारंपारिक व्यवस्था चलते आ रहा है जिसमें एक ग्राम का मुख्य प्रधान होता है ‘कई ग्रामों को मिलाकर मोंडे मांझी होते हैं जो लगभग 5/7 ग्रामों के विवादों का निपटारा करते है उनके ऊपर परगना या परगनैत होते है जो 20/40 ग्रामों के सरदार के रूप में भूमिका निभाते हैं और ये सभी प्रकार मैं चल-अचल संपति के विवादों का निपटारा पारंपारिक रूप / संवैधानिक रूप से करते आ रहे है।
Posted inJharkhand