एन डी ए के घटक दल होने के नाते एन डी ए के किसी बड़े व राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में घटक दलों के जिला स्तरीय नेताओं को नजरंदाज करने के मुद्दे पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिनांक 1.10.2024 मंगलवार को हजारीबाग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कार्यक्रम हुआ जिसमें एनडीए के घटक दल के सभी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के नाम सूची में दर्ज थे परंतु संथाल परगना में कई जिलों में एनडीए के बड़े बड़े राजनेताओं का कार्यक्रम होता है
जिसमें एनडीए के सहयोगी दलों के जिला स्तरीय नेताओं को ना तो आमंत्रित किया जाता है और ना ही सूची में राज्य स्तर से पार्टी के जिला अध्यक्षों की सूची में नाम दी जाती है । जिलाध्यक्ष ने कहा कि ना पार्टी की ओर से कोई सूचना प्राप्त होती है और ना प्रशासन की ओर से । बकौल जिलाध्यक्ष इस कारण से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में निराशा घर कर जाती है एवं वे अन्य दलों की ओर आकर्षित हो जाते हैं एवं इसका खामियाजा चुनाव के बाद भुगतना पड़ता है । रंजीत सिंह ने एनडीए के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं एवं वरिष्ठ पदाधिकारी से आग्रह किया है कि इस बिंदु पर विचार करें एवं अपने सहयोगी दलों को कार्यक्रम में उपस्थित रखें ताकि आम जनता देखे कि सभी सहयोगी दल एक साथ हैं और आने वाला विधानसभा चुनाव में इसका लाभ मिल सके।