JSSC -CGL की परीक्षा को रद्द करने की मांग के मद्देनजर छात्र समन्वय समिति, संथाल परगना, दुमका के द्वारा बुलाए गए एकदिवसीय झारखंड बंद को पाकुड़ के के एम कालेज आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास के छात्रों ने नैतिक समर्थन दिया एवं बंद को सफल बनाने हेतु सड़क पर उतरे। इस सम्बन्ध में आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास की ओर से जारी किए गए विज्ञप्ति में कहा गया है
कि छात्र सालों दर साल अपने भविष्य को संवारने के लिए मेहनत करते हैं और इसके विपरित पेपर लीक होने, नौकरी बेचने जैसी घटनाएं सामने आती हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। विज्ञप्ति में छात्रों ने स्थानीय नीति व नियोजन नीति बनाकर वेकेंसी निकाले जाने की मांग सरकार से की है। बंद के दौरान हेमंत सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर उप छात्र नायक जीवन बास्की, छात्र नेता कमल मुर्मू, नवीन हांसदा, संतोष मरांडी, सुरेश हेंब्रम, बाबुधन मुर्मू, बोना टुडू व संतलाल किस्कू मोजूद थे।