गोमो में चोरों ने बीती रात एक साथ तीन दुकानों में चोरी करते हुए लाखों रूपए की संपति पर हाथ साफ कर लिया. मामला हरिहरपुर थाना क्षेत्र के रेलवे मार्केट की है जहां चोरों ने मंडल रेडीमेंड ड्रेसेस,डिजिटल ईमेज साइबर कैफे और एक खाली दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में मंडल रेडीमेंड ड्रेसेस के संचालक प्रवीन मंडल ने बताया कि वह रात में लगभग साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए,जब सुबह आकर दुकान खोला तो पाया कि सारा डब्बा बिखरा पड़ा और खाली है, चोरों ने अल्बेस्टर को तोड़कर दुकान में प्रवेश करते हुए लगभग 5 लाख रुपए के रेडिमेंड कपड़े की चोरी कर ली. वहीं डिजिटल इमेज साइबर कैफे में कार्य कर रहे मो. सद्दाब कुरेशी ने बताया कि रात में दुकान बंद कर घर चले गए थें सुबह में एक दुकानदार ने
कपड़े दुकान में हुई चोरी की जानकारी दी,जब सुबह आकर दुकान खोला तो पाया कि मेरे दुकान का भी सारा सामान बिखरा पड़ा है,चोरों ने दुकान के गले में रखे लगभग पांच से सात हजार रुपए के सिक्के और नगदी के साथ ही कीमती कलम की चोरी कर ली. वहीं एक दुकानदार ने बताया कि हम दो दिनों में नए कपड़े का दुकान खोलना चाह रहे थें लेकिन चोरों ने दीवार को तोड़कर हमारे दुकान को निशाना बनाया हालांकि दुकान में सामान नहीं रहने के कारण चोरी होने से बच गई. एक साथ तीन तीन दुकानों में हुई चोरी की घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई,जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना हरिहरपुर पुलिस को दी,जहां पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वहीं दुकानदारों ने कहा कि इस रेलवे मार्केट में रात के समय पहरेदार द्वारा पहरेदारी की जाती है बावजूद इस तरह की हुई चोरी की घटना कई सवालिया निशान को पैदा करता है. फिलहाल पुलिस पहरेदार को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है.