ईसीएल के सीएमडी समीरन दता ने क्रांतिकारी खुदीराम बोस की मूर्ति का अनावरण झांझरा के खुदीराम बोस क्रीयागन में किया. इस अवसर पर सीएमडी ने कहा की झांझरा प्रबंधन ने आज एक युवा क्रांतिकारी की प्रतिमा का अनावरण करके बहुत अच्छा कार्य किया है. इस युवा क्रांतिकारी की प्रतिमा को देखकर युवाओं में देश के प्रति एक जज्बा जागेगी. सीएमडी ने कहा कि झांझरा अपनी पुरानी लय में जल्द आकर ईसीएल की फिर से कोयला उत्पादन में अपनी खास को बरकरार रखेगी, वित सह कार्मिक निदेशक एमडी अंजार आलम ने स्वच्छता अभियान को देश से जोड़ने का अभियान बताया और झांझरा क्षेत्र द्वारा स्वच्छता अभियान को सही पालन करने पर खुशी जताई,
तकनीकी निदेशक निलाद्री रॉय ने भी सफाई मित्रो को सैल्यूट किया और कहा की देश व्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन जन तक पहुंचाने की बात कही. सीएमडी ने स्वचालित सफाई मशीन के साथ बीस डस्टबिन को भी सफाई कर्मियों को सौंपा, इस दौरान सीएमडी और निदेशक ने निर्माणधीन को पार्क का भी निरीक्षण किया। सीएमडी और निदेशक को जीएम आरसी महापत्रा ने अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इन्मोसा और मजदूर संगठनों के नेताओ ने भी सीएमडी समेत निदेशकों को सम्मानित किया.