पांडवेश्वर विधानसभा अंतगर्त बहुला अंचल के बहुला स्कूल मैदान मे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार तृणमूल कांग्रेस द्वारा महिलाओं को साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने किया। इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद के कर्माध्यक्षा अनुभा चक्रवर्ती, तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कृति मुखर्जी, महिला नेत्री रामा रुईदास, बहुला ग्राम पंचायत के उपप्रधान बीर बहादुर सिंह, प्रधान सुहागिन तुडू, अंचल सभापति उत्तम मिर्धा, मायनोरिटी सेल के अध्यक्ष मो. मिराज हुसैन, शत्रुद्दीन हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के तहत पांडवेश्वर विधानसभा के 12 पंचायतों के 60 हजार महिलाओ को दुर्गा पूजा से पहले नए वस्त्र दी जाएगी। आज के कार्यक्रम में बहुला पंचायत के लगभग 5,500 महिलाओं और दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक के गोगला पंचायत की 5,000 महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सह विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि यह कोई नई पहल नहीं है,हर साल की तरह इस साल भी माताओं को वस्त्र उपहार स्वरूप दिये जा रहे हैं, पाडवेश्वर के प्रत्येक अंचल में लगभग तीन सें चार हजार साड़ीयों का वितरण किया जायेगा और इस कार्यक्रम की आज से शुरुआत हो चुकी है।उन्होंने कहा कि साड़ी देना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि माताओं का इस आयोजन में शामिल होना हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।