राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मशती पर पाकुड़ वन प्रमंडल विभाग ने वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के तहत प्रभातफेरी निकाली। पाकुड़ वन प्रमंडल विभाग के द्वारा आयोजित उक्त प्रभातफेरी पाकुड़ जिला मुख्यालय के पाकुड़ शहर के वार्ड नंबर तीन में स्थित छोटी अलिगंज के सिधो कान्हो पार्क से शुरु हुई जो कि वन प्रमंडल कार्यालय तक गई । इस प्रभातफेरी में पाकुड़ राज प्ल्स 2 के लगभग 150 छात्र छात्राएं शामिल थे। उक्त कार्यक्रम के दौरान वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों के द्वारा नारे लगाए जा रहे थे। इस कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी के अलावा नगर थाने की टीम के साथ साथ राज प्ल्स 2 विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार, पी जी टी शिक्षक सुशील कुमार, सुभाष चन्द्र, मुख्तार आजम, रंजीत कुमार व बरसेन सोरेन जैसे शिक्षकवृंद शामिल थे ।
Posted inJharkhand