सहयोग फाउंडेशन द्वारा भक्तिमय डांडिया नाइट का आयोजन |

सहयोग फाउंडेशन द्वारा भक्तिमय डांडिया नाइट का आयोजन |

नवरात्र के पहले ही, भक्तिभाव से सहयोग फाउंडेशन ने माता का किया आह्वान विधिवत नौ कन्याओं की हुई पूजन, माता की उतरी गई आरती और डांडिया, जो की महिषासुर,और भगवती के नौ दिनों तक चले युद्ध का प्रतीक हैं भक्तिभाव से मनाया गया । मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एल बी सिंह का प्रतिनिधित्व कर रहे कुंभनाथ सिंह ने कहा नवरात्र हमलोगो का पावन पर्व है इन दिनों भगवती की आराधना की जाती है और इस तरह के आयोजन से हमारी संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं को प्रोत्साहन मिलता है समाज में स्त्रीयों के प्रति हो रहे अपराधिक घटनाओं को भी विराम लगेगी यदि सब लोग नारियों में भगवती को देखे तो। धैया स्थित आमंत्रण में आयोजित नवरात्र डांडिया नाइट में रविवार को सैकड़ों महिलाएं और युवतियां आकर्षक परिधान में जमकर डांडिया का आनंद लिया , कुम्भनाथ सिंह ने कहा, मां आदि शक्ति को नमन करते हुए यह वादा करता हूं की जहां महिलाओं को मेरी जरूरत महसूस होगी मैं वहां पहुंच कर हमेशा आप्लोगो की सेवा में खड़ा रहूंगा। इसके पूर्व सहयोग फाऊंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कुंभनाथ सिंह, डॉक्टर यू एस प्रसाद, डॉक्टर महेश प्रसाद, डॉक्टर सी बी मेहता, डॉक्टर गायत्री सिंह सहित अन्य का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

इसके बाद मान दुर्गा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में नौ छोटी कुंवारी कन्याओं को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही नौ ऐसी युवतियों को जो विषम परिस्थिति में नौकरी कर समाज की सेवा कर रही है इन्हें भी सम्मानित किया गया। जोगिरा तारा रा, ढोलिरा ढोलीरा, है नाम री सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरा वाली, नगाड़ा संग ढोल बाजे जैसे गीतों पर महिलाएं और युवतियों जमकर झूमीं। कार्यक्रम में धनबाद के मशहूर जागरण कलाकर जॉली छाबड़ा को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने तथा अदिति तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल मोह लिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा की सहयोग फाउंडेशन हर साल ऐसा आयोजन कराता रहा है लेकिन इसमें हमलोग धार्मिक भावनाओं को जोड़ कर चलते हैं ताकि हम अपनी संस्कृति को बचा सकें प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *