बरमसिया पुल के जिर्णोद्धार की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव उर्फ फुटल कपार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने अपने कार्यालय में अपने साथियों के साथ बैठक कर इस विषय पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसा घटना बेहद चिंताजनक है,बरमसिया पुल बेहद जर्जर हैं और इसे अविलंब बनना चाहिए,जिस तरह विनोद यादव पर जनहित के मुद्दे पर मुकदमा दर्ज कराया गया है यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है,इसको लेकर हमारा संगठन मजबूती से सरकार के
विरुद्ध आवाज़ उठाएगी, आगे श्री राठौड़ ने बताया कि कल संध्या चार बजे अंबेडकर विचार मंच पर सर्वदलीय लोगों द्वारा आपातकालीन बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा किया जाएगा एवं एक आवेदन जिलाधिकारी को भी समर्पित किया जाएगा,जन हित में जों आवाज उठाते हैं वह नायक होते लेकिन कुछ सफेद पोश नेता अपने नाकामयाबी को छीपाते हुए शासन प्रशासन से आवाज उठाने वाले व्यक्ति को मुकदमा करा कर लाचार बनाना चाहती है लेकिन हम लोग ऐसा कभी होने नहीं देंगे और बरमसिया पुल के जल्द जिर्णोद्धार को लेकर और बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी,इस लड़ाई में झाझा के विभिन्न संगठन और राजनीति दल अपना भरपूर सहयोग भेंट करेंगी।